जमुई के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के समीप सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना तेज रफ्तार ईंट ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। मृतक की पहचान मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र निवासी रतन सिंह के रूप में की गई है। रतन सिंह अपने ससुराल खैरा थाना क्षेत्र के चौहानडीह आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपालपुर के पास सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए जुट गए। डायल 112 घायल को लेकर गई अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद रतन सिंह को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में दुख का माहौल छा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/dDNTZw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply