जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। शास्त्री कॉलोनी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक निजी स्कूल संचालक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घायल की पहचान शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी मुन्ना सिन्हा के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल के संचालक हैं। मुन्ना सिन्हा ने बताया कि वे मंगलवार दोपहर अपने घर से मनीदीप स्कूल की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी जैसे ही उनकी बाइक शास्त्री कॉलोनी मोड़ के समीप पहुंची, मलयपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे बाइक समेत सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे टाउन थाना पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं इस संबंध में टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद शास्त्री कॉलोनी मोड़ पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
https://ift.tt/ZQtPONj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply