जमुई में एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। यह घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी गांव के पास हुई, जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड के नारायणपुर निवासी हरिचरण यादव (70) के रूप में हुई है। वह 9 दिसंबर को अपनी पोती की शादी के रिश्ते के लिए अपने रिश्तेदारों वशिष्ठ यादव और सुजीत कुमार के साथ बाइक से नारायणपुर से लखीसराय जा रहे थे। बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी खड़सारी गांव के पास सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा इलाज के दौरान रविवार को हरिचरण यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं, वशिष्ठ यादव और सुजीत कुमार का इलाज अभी भी निजी क्लिनिक में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/x3mingl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply