जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खैरमा पुल के समीप बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टाउन थाने के एक दरोगा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घायलों में जहानाबाद जिले के निवासी 55 वर्षीय दरोगा महेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई में भर्ती कराया गया है। ऑटो में सवार दो अन्य घायलों का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। दरोगा 6 दिनों की छुट्टी पर जा रहे थे घर घायल दरोगा महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे वर्तमान में डायल-112 सेवा में तैनात हैं और टाउन थाना परिसर में रहते हैं। मंगलवार सुबह वे छह दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर जहानाबाद जाने के लिए निकले थे। दरोगा कचहरी चौक से एक ऑटो में सवार होकर जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही ऑटो जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर खैरमा पुल के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल दारोगा को सदर अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की तेज आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
https://ift.tt/Ompeisx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply