जमुई के सिकंदरा प्रखंड के बसैया गांव में शनिवार को एक गोल्डन प्रजाति का जहरीला कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया। सांप गांव के सामुदायिक भवन में देखा गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग घबराकर बाहर निकल आए और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत मलयपुर निवासी और सांपों का रेस्क्यू करने वाले बंटी सिंह को सूचना दी। बंटी सिंह आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद जहरीले गोल्डन कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू के बाद बंटी सिंह ने सांप को गांव से दूर जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पिछले 2 सालों से सांपों के रेस्क्यू का कार्य कर रहे बंटी सिंह बंटी सिंह ने बताया कि वे पिछले 2 सालों से सांपों के रेस्क्यू का कार्य कर रहे हैं और अब तक दो दर्जन से अधिक सांपों को सुरक्षित बचा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य के लिए वे कोई शुल्क नहीं लेते हैं। पेशे से बिजली मिस्त्री होने के बावजूद, वे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह सेवा लगातार कर रहे हैं। वर्तमान समय में सांपों की संख्या तेजी से घट रही बंटी सिंह ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में सांपों की संख्या तेजी से घट रही है और वे विलुप्ति की कगार पर हैं, जबकि सांप पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद उपयोगी जीव हैं। अक्सर लोग डर के कारण सांपों को देखते ही मार देते हैं, जिससे इनकी संख्या कम होती जा रही है। ऑनलाइन आधुनिक उपकरण भी मंगवाए इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सांपों को बचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने ऑनलाइन आधुनिक उपकरण भी मंगवाए हैं, ताकि रेस्क्यू के दौरान न तो सांप को नुकसान पहुंचे और न ही इंसानों को। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने बंटी सिंह की प्रशंसा की।
https://ift.tt/laBNrZ2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply