जमुई में भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र का 27वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खैरा प्रखंड के खडाईच इलाके में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कॉमरेड विनोद मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। फासीवादी हमलों को रोकने के लिए संगठित होना जरूरी सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड बाबू साहब सिंह ने कहा कि देश में बढ़ते फासी वादी हमलों को रोकने के लिए संगठित और जुझारू जन आंदोलनों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि फासीवादी ताकतें सांप्रदायिक नफरत, जातिगत और लैंगिक उत्पीड़न तथा कॉरपोरेट शक्तियों के समर्थन से अपनी ताकत बढ़ा रही हैं। ऐसे में सांप्रदायिकता, जातिवाद और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ व्यापक प्रतिरोध खड़ा करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। कॉमरेड बाबू साहब सिंह ने कॉमरेड विनोद मिश्र के दिसंबर 1998 में लिखे अंतिम नोट का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बड़े सामाजिक और राजनीतिक सवालों का समाधान हमेशा सड़कों पर लड़े गए संघर्षों से ही निकलता है। भगवा राजनीति के खिलाफ हर क्षेत्र में पहल प्रासंगिक विनोद मिश्र ने युवाओं से फासीवादी खतरे के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया था। एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी, ग्रामीण गरीबों का सशक्त आंदोलन और भगवा राजनीति के खिलाफ हर क्षेत्र में पहल, ये तीन प्रमुख चुनौतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। संकल्प सभा में पार्टी को और मजबूत करने तथा भाजपा के फासीवादी हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर खेत मजदूर नेता कॉमरेड बासुदेव रॉय, कृष्ण कुमार मालाकार, विजय साह, बेनी साह, राजो गोस्वामी, मोती मांझी, अरुण, प्रदीप साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/CPecB8f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply