जमुई में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। 10 दिसंबर, बुधवार को जिलेभर में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसके मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को पहले ही सतर्क करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंडों में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बरहट प्रखंड में भी अभियान की तैयारियां तेज हैं। प्रखंड के सीईओ मयंक अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को बरहट के प्रमुख चौक-चौराहों पर माइकिंग की गई। इसमें दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण तुरंत हटाने की चेतावनी दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बुधवार को चलाए जाने वाले अभियान के दौरान किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित बरहट प्रखंड CEO मयंक अग्रवाल ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी कारण इस अभियान को जिले की प्राथमिकता में रखा गया है। होर्डिंग, पोस्टर और आगे बढ़ाए गए सामानों को खुद ही हटाना शुरू माइकिंग शुरू होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर हलचल बढ़ गई है। कई दुकानदारों और व्यवसायियों ने अपने होर्डिंग, पोस्टर और आगे बढ़ाए गए सामानों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष और नियम के अनुसार होगी।
https://ift.tt/5JAbV7C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply