जमुई में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरव कुमार ने देर रात शहर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद द्वारा संचालित रेन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वयं सड़कों पर उतरकर स्थिति का आकलन किया। अलाव के लिए 40 किलो लकड़ी की व्यवस्था निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों को चिह्नित किया, जहां रात 10 बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। नगर परिषद के अनुसार, प्रत्येक अलाव प्वाइंट पर लगभग 40 किलो लकड़ी की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें। इसके अतिरिक्त, एसडीओ ने आश्रय स्थल यानी रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं, जैसे कंबल और बेड की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से काम कर रही हों, इसी उद्देश्य से वे देर रात निरीक्षण पर निकले थे। एसडीओ सौरव कुमार ने यात्रियों और शहरवासियों से अपील की कि वे रात में ठंड से बचने के लिए बस स्टैंड, पार्किंग या खुले स्थानों पर समय न बिताएं, बल्कि नजदीकी रेन बसेरा में जाकर सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि रेन बसेरा में लगे बेड अभी भी काफी हद तक खाली हैं और मात्र 20 प्रतिशत लोग ही इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव के लिए रेन बसेरा का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।
https://ift.tt/mQgzu2N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply