DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमुई में अलाव जलाने के लिए मिले बांस:ठंड से राहत व्यवस्था पर उठे सवाल, ग्रामीण नाराज

जमुई में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। शीतलहर और गलन के कारण लोग परेशान हैं। इस बीच, गिद्धौर प्रखंड के चौक-चौराहों पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई, जो अब विवादों में घिर गई है। ग्रामीणों और स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाया है कि अलाव के लिए लकड़ी के बजाय बांस के टुकड़े दिए गए हैं। उनका कहना है कि बांस ठीक से नहीं जलता और ठंड से पर्याप्त राहत नहीं मिलती। लोगों ने इस व्यवस्था को केवल औपचारिकता बताया है। ठंड से बचने के लिए अलाव पर निर्भर स्थानीय युवाओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि रात में मजदूर, रिक्शा चालक, दुकानदार और राहगीर ठंड से बचने के लिए अलाव पर निर्भर रहते हैं। बांस के टुकड़े उपलब्ध कराना जनता के साथ ‘मजाक’ जैसा है। पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की ग्रामीणों ने प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि जरूरतमंदों को वास्तविक राहत मिल सके। जमुई में ठंड का प्रकोप जारी है और अलाव की व्यवस्था की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।


https://ift.tt/xgkUlwL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *