जमुई के टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप हुए रेल हादसे के करीब 70 घंटे बाद आखिरकार डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन बहाल हो गया है। मंगलवार रात 9:30 बजे रेलवे प्रशासन ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए डाउन लाइन पर पहली यात्री ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस का संचालन किया। इससे पिछले चार दिनों से बाधित रेल सेवा के कारण परेशान यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पहले मालगाड़ी का हुआ सफल ट्रायल रेलवे प्रशासन ने यात्री ट्रेनों के संचालन से पहले ट्रैक की सुरक्षा को परखने के लिए मालगाड़ी का ट्रायल कराया। मंगलवार शाम 7:32 बजे सिमुलतला स्टेशन से एक इलेक्ट्रिक धनबाद मालगाड़ी को कॉशन (सावधानी) पर रवाना किया गया। यह मालगाड़ी 7:53 बजे दुर्घटनास्थल को सुरक्षित पार कर गई। ट्रायल के दौरान मालगाड़ी की गति नियंत्रित रखी गई थी, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी खामी या जोखिम की आशंका न रहे। तकनीकी टीम रही तैनात ट्रायल के दौरान पूरे रेलखंड पर रेलवे के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, इंजीनियर और सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। हर मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखी गई। ट्रैक, ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन), सिग्नलिंग और प्वाइंट्स की लगातार निगरानी की गई। मालगाड़ी के सुरक्षित गुजरने के बाद अधिकारियों ने ट्रैक को यात्री ट्रेनों के लिए उपयुक्त माना। मौर्य एक्सप्रेस से शुरू हुआ डाउन परिचालन मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद मंगलवार रात 9:30 बजे डाउन ट्रैक पर पहली यात्री ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस को रवाना किया गया। स्टेशन प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि डाउन लाइन में परिचालन की शुरुआत मौर्य एक्सप्रेस से की गई है। इसके बाद टाटा–छपरा–थावे एक्सप्रेस भी इसी रूट से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे डाउन दिशा की सभी ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। चार दिन बाद मिली यात्रियों को राहत चार दिनों से इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप था। इसके कारण यात्रियों को लंबी दूरी तय करने, वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने और कई ट्रेनों के रद्द या डायवर्ट होने से भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौर्य एक्सप्रेस के संचालन के बाद यात्रियों ने राहत महसूस की। यात्रियों का कहना है कि हादसे के बाद पहली बार इस मार्ग से यात्री ट्रेन गुजरने से अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जगी है। युद्धस्तर पर चला बहाली कार्य रेल सूत्रों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद से ही रेलवे प्रशासन बहाली कार्य में युद्धस्तर पर जुट गया था। डिरेल हुए डिब्बों को हटाने के लिए भारी क्रेनों की मदद ली गई। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पटरी, स्लीपर और बैलास्ट को बदला गया। पुल और ट्रैक की संरचनात्मक मजबूती की भी गहन जांच की गई। ओएचई और सिग्नलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के बाद ही ट्रायल की अनुमति दी गई। अब नियमित परिचालन की तैयारी मालगाड़ी और पहली यात्री ट्रेन के सुरक्षित संचालन के बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल डाउन ट्रैक पर ट्रेनों को सीमित गति और निगरानी के साथ चलाया जा रहा है। आने वाले समय में ट्रैक की स्थिति पूरी तरह सामान्य होने पर सभी ट्रेनों का नियमित और पूर्ण गति से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें। साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। हादसे के बाद सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। टेलवा रेल हादसे के बाद डाउन ट्रैक पर मौर्य एक्सप्रेस के संचालन के साथ ही जमुई रेलखंड पर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लौटने लगी है, जिससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
https://ift.tt/8FjPHsL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply