जमुई के गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को सीओ आरती भूषण और बीडीओ ई. सुनील कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर बनाए गए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) काउंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान दर्जनों भू-स्वामी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। भू स्वामियों को मिलेगी सस्ती और सीधे सरकारी सेवा सीओ आरती भूषण ने कहा कि “सरकार आपके द्वार” विजन के तहत राज्यभर के अंचल कार्यालयों में सीएससी काउंटर खोले जा रहे हैं। अब आम लोगों को निजी साइबर कैफे में जाकर महंगी दरों पर ऑनलाइन काम कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।काउंटर पर सरकारी दरों पर सभी भूमि-राजस्व संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी। सीएससी काउंटर पर उपलब्ध प्रमुख सेवाएं काउंटर पर भू-स्वामियों और आमजनों को एक क्लिक में यह सभी सुविधाएं मिलेंगी। जमाबंदी की स्थिति की जांच, म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) से जुड़ी जानकारी, एलपीसी (भूमि संरक्षण पर्चा), बंधक भूमि से संबंधित जानकारी, भू-नक्शा उपलब्धता, विशेष सर्वेक्षण से जुड़ी रिपोर्ट, मोबाइल-आधार सीडिंग, राजस्व न्यायालय वाद की स्थिति है। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं से राजस्व कार्यों में तेजी आएगी और किसी गड़बड़ी की संभावना भी कम होगी। बीडीओ बोले- राजस्व विभाग से सीधे जुड़ेगा आमजन बीडीओ ई. सुनील कुमार ने कहा कि अंचल परिसर में सीएससी काउंटर खुलने से भू-स्वामी एवं ग्रामीण अब सीधे राजस्व विभाग से जुड़े रहेंगे। भूमि से संबंधित नए नियम और अधिसूचनाएं भी लोग तुरंत जान सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा पारदर्शिता बढ़ाने और दलालों की भूमिका खत्म करने में कारगर साबित होगी। मौके पर उपस्थित लोग कार्यक्रम में पंचायत सचिव मनोज सिंह, अजोधी यादव, रतन सिंह, सीएससी संचालक शिशुपाल रावत, साथ ही संजय राम, सुभाष राम, बिनोद कुमार यादव, पप्पू राय, रविंद्र यादव, भगीरथ यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/RaNsdLy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply