ललितपुर में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला और उसके बेटों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला बानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुगरवारा का है। घटना के विरोध में बुधवार को पीड़ित परिजन डीएम कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल गीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे वह खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव के सुरेंद्र पुत्र जगत यादव, श्रीकृष्ण पुत्र जगत यादव, कल्लू पुत्र गनपत यादव, हरिकिशन पुत्र गनपत यादव, महेंद्र पुत्र जगत यादव, आजाद पुत्र चिप्पू यादव और राजू पुत्र जगत यादव खेत की बाउंड्री का तार निकालने लगे। जब गीता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। गीता किसी तरह घर की ओर भागी, लेकिन आरोपियों ने घर में घुसकर उस पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं चीख-पुकार सुनकर उसका बेटा अभिषेक (21) बीच-बचाव के लिए आया, जिस पर आरोपी राजू ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जबकि दूसरे बेटे राहुल (25) को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/y3i7Nom
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply