जमीन को बिक्री से रोकी गई सूची से हटाने की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 8 हजार रुपए रिश्वत लेते नाजिर श्यामचंद्र किशोर को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नाजिर मुजफ्फरपुर के गोबरसही का निवासी है और वह दो सालों से मोतीपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित था। टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मोतीपुर अंचल कार्यालय से नाजिर के पास से 8 हजार रुपए बरामद किए। कार्रवाई निगरानी इंस्पेक्टर शशि कुमार के नेतृत्व में की गई। भवानीडीह निवासी राहुल रंजन की शिकायत पर कार्रवाई हुई। रिश्वत मांगने की सूचना 11 दिसंबर को निगरानी विभाग को दी थी। राहुल रंजन कुमार ने बताया कि वह गांव में जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन निबंधन कार्यालय में पता चला कि भूमि रोक सूची में दर्ज है। जनता दरबार में आवेदन देने के बाद अंचलाधिकारी ने फाइल प्रक्रिया शुरू की। अमीन व राजस्व कर्मी की रिपोर्ट के बाद फाइल अंचलाधिकारी से आगे बढ़नी थी, लेकिन नाजिर ने फाइल रोके रखी और 10 हजार की रिश्वत मांगी। 8 हजार रुपए पर बात तय हुई। शिकायत के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया। नाजिर श्याम चंद्र किशोर के कार्यालय पहुंचने पर राहुल रंजन कुमार ने उसे कार्यालय के बरामदे पर 8 हजार रुपए दिए। जैसे ही नाजिर ने रुपए लिए उसे गिरफ्तार कर लिया। आईसीडीएस की एलएस 4000 रिश्वत लेते धराई
केसरिया|निगरानी टीम ने आईसीडीएस के केसरिया में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका अम्बालिका कुमारी को कार्यालय से 4000 रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ आवश्यक कागजात व हर आंगनबाड़ी सेंटर से वसूली जाने वाली कमीशन की जानकारी से संबंधित लिस्ट मिली है। हालांकि आरोपी एलएस नवंबर के प्रत्येक सेंटर से वसूली की जाने वाली कमीशन की राशि से संबंधित लिस्ट निगल गई। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी की मेडिकल जांच कराई व साथ ले गई।
https://ift.tt/Rol12vs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply