भास्कर न्यूज | कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मुख्य सड़क किनारे खुले में रखा गया ट्रांसफार्मर अब लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन चुका है। बिना किसी सुरक्षा घेरे (बेरिकेडिंग) या चेतावनी बोर्ड के यह ट्रांसफार्मर सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से होकर ही छठ व्रती, उनके परिजन और छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन छठ घाट तक जाते हैं। यही एकमात्र रास्ता होने के कारण लोग मजबूरन इसी मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में किसी भी समय बिजली करंट का बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी रामनाथ यादव, पिंटू कुमार, सविता देवी, नन्हकी देवी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर महीनों से सड़क पर खुला पड़ा है। कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के दिनों में ट्रांसफार्मर के आसपास पानी जमा हो जाने से खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व जैसे पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, और ऐसी स्थिति में प्रशासन की यह घोर लापरवाही कभी भी जनहानि का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा घेरा (बेरिकेडिंग) लगाई जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर मजबूत बेरिकेडिंग की जाए, और उसके पास चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ताकि लोगों को खतरे की जानकारी मिल सके । छठ पर्व की तैयारियों के बीच यह मुद्दा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की चुप्पी और विभाग की उदासीनता ने ग्रामीणों में रोष पैदा कर दिया है। लोग अब जिला प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस गंभीर समस्या का समाधान तुरंत किया जाए ताकि श्रद्धालु और बच्चे सुरक्षित रूप से छठ घाट तक पहुंच सकें।
https://ift.tt/q8ECZn0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply