गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला टोला भरपूरवा गांव की बताई जा रही है। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। घायलों में पुष्पा कुमारी, कुसुम देवी, लखन कुमार, कैलाश गोंड, अंजली कुमारी, मुन्नी कुमारी, संजय शाह और मीरा देवी शामिल हैं। इनमें पुष्पा कुमारी और अंजली कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष के आवेदन पर कार्रवाई शुरू थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जमीन संबंधी इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत स्तर पर कई बार बातचीत की कोशिश की गई थी। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया, जिससे विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/lYev1EH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply