मुंगेर जिले में मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने किया। जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संजीव कुमार गुप्ता ने अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मिलकर यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने यात्रियों को ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप के माध्यम से टिकट डाउनलोड करने, रजिस्टर करने और बुक करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया समझाई। यात्रियों को सीधे उनके स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल करने में भी मदद की गई। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को अपनी दैनिक यात्रा आवश्यकताओं के लिए आसान, पेपरलेस और सुविधाजनक मोबाइल टिकटिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। अभियान के दौरान यूटीएस ऐप की मुख्य विशेषताएं बताई गईं। यात्रियों को बताया गया कि इस ऐप से टिकट लेने पर आर-वॉलेट रिचार्ज पर 3% बोनस मिलता है, साथ ही टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों और भीड़ से भी छुटकारा मिलता है। यह एक पेपरलेस और कैशलेस टिकटिंग व्यवस्था है, जिसके तहत कोई भी रेल यात्री अपने एंड्रॉयड मोबाइल से यात्रा, प्लेटफॉर्म और सीज़न टिकट बुक कर सकता है। इस व्यवस्था की खासियत यह है कि डिजिटल टिकट तुरंत मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध हो जाता है। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप है और डिजिटल समाधानों, आधुनिक टिकटिंग सिस्टम को बढ़ावा देकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के मालदा डिवीजन के वादे को मजबूत करती है।
https://ift.tt/rLWYSFD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply