मुंगेर में 100 वर्ष से अधिक पुराने जमालपुर रेलवे अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह आवंटन सांसद सह पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयासों और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप के बाद हुआ है। परियोजना के लिए संवेदक का चयन हो चुका है। संवेदक ने नए भवन के निर्माण की प्रारंभिक कार्रवाई के तहत पुराने ढांचों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। अधीक्षक डॉ. जे.के. प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में जमालपुर रेलवे अस्पताल परिसर में इमरजेंसी, ओपीडी, पैथोलॉजी, मेल और फीमेल वार्ड तथा इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) जैसी सुविधाएं अलग-अलग स्थानों पर हैं। इससे मरीजों और रेलकर्मियों को जांच, इलाज और ऑपरेशन के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी कठिनाई होती है। नए आधुनिक रेलवे अस्पताल भवन के निर्माण के बाद ये सभी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी। रेलकर्मियों और रेल पदाधिकारियों के लिए सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच, इलाज और ऑपरेशन की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। जमालपुर रेलवे अस्पताल के नए भवन के निर्माण से शहरवासियों में भी सकारात्मक माहौल है। इस परियोजना से जमालपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और स्थानीय जनता को भी बेहतर चिकित्सा जांच, इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/lkv7w5g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply