सिटी रिपोर्टर | गोपालगंज शाम ढलते ही अब गांव-शहर के टोले-मोहल्लों, गलियों और घर-आंगन में एक नई आवाज सुनाई देगी “पढ़ते रहो… पढ़ते रहो”। यह महज नारा नहीं, बल्कि शिक्षा को जन-जागरण से जोड़ने की एक पहल है। शैक्षणिक अभियान ने सदर प्रखंड से शिक्षा के जन-आंदोलन का स्वरूप लेना शुरू कर दिया है। इस अभियान का औपचारिक शुभारम्भ राजकीय मध्य विद्यालय जादोपुर परिसर से किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने नारा लगाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। मौके पर सदर बीइओ दिनेश कुमार सिंह, अभियान प्रवर्तक सह नोडल अतुल परिमल, लेखा सहायक विवेक रंजन, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे। रैली निकली विद्यालय से निकली रैली में मुखिया, सरपंच, पैक्स अध्यक्ष, पूर्व मुखिया, दुकानदार, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, किसान और ग्रामीण स्वतः जुड़ते चले गए। ठंड और गलन के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। “पढ़ते रहो–भविष्य गढ़ते रहो” के नारों के बीच अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को टीवी और मोबाइल से दूर रखकर शाम में कम से कम एक घंटा पढ़ने की आदत डालें। रैली का समापन थाना से कुछ दूरी पर हुआ, जहां डीइओ ने अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। सीनियर छात्र बनेंगे प्रेरक अभियान के तहत 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी संध्या समय गांव-मोहल्लों में “पढ़ते रहो” की पुकार लगाकर बच्चों व अभिभावकों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। सामुदायिक सहभागिता, शिक्षा चौपाल और नियमित गतिविधियों के जरिए शाम की पढ़ाई की आदत विकसित की जाएगी। लाउडस्पीकर भेंट कर बढ़ाया हौसला: अभियान से प्रभावित होकर जादोपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद और प्रबंधक मंजर हुसैन ने दो हैंड लाउडस्पीकर भेंट किए। उन्होंने कहा कि इससे सीनियर छात्रों की आवाज दूर तक पहुंचेगी और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होगी। समाजसेवी फतेह आलम, अरविंद गिरि, शोएब रजा सहित अन्य लोगों ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
https://ift.tt/DBStzGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply