बिहार शरीफ में शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुपर ग्रिड कैंपस में बना पांचवां पावर सब स्टेशन जनवरी से चालू हो जाएगा। इस नए पीएसएस के संचालन से शहर के दक्षिणी हिस्से के मोहल्लों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी। पूरी तरह तैयार है नया पीएसएस पुलिस लाइन के पास सुपर ग्रिड कैंपस में स्थापित इस पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पावर ट्रांसफॉर्मरों को चार्ज कर दिया है और सफल ट्रायल भी हो चुका है। कुछ छोटे-मोटे काम बाकी हैं, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस नए पीएसएस की कुल क्षमता 20 एमवीए होगी। इसमें 10-10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रामचंद्रपुर पीएसएस पर घटेगा बोझ वर्तमान में शहरी क्षेत्र में बड़ी पहाड़ी, रामचंद्रपुर, सोहसराय और चांदपुरा में चार पावर सब स्टेशन कार्यरत हैं। बढ़ती आबादी और बिजली की खपत में लगातार वृद्धि के कारण मौजूदा पीएसएस पर लोड बढ़ता जा रहा है। नया पीएसएस चालू होने से रामचंद्रपुर पीएसएस से चार फीडर – मणिबाबा, टाउन-वन, टाउन-टू और तुंगी फीडर को नए पीएसएस पर स्थानांतरित किया जाएगा। इससे रामचंद्रपुर पीएसएस पर दबाव कम होगा। गर्मी में नहीं आएगी ट्रिपिंग की समस्या बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नया पीएसएस चालू होने से खासकर गर्मी के मौसम में जब बिजली की मांग चरम पर होती है, तब भी ट्रिपिंग की समस्या नहीं आएगी। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहेगी। कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि सुपर ग्रिड कैंपस में नए पीएसएस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पावर ट्रांसफॉर्मरों को चार्ज कर दिया गया है। कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनवरी से पीएसएस चालू हो जाएगा तो शहरी क्षेत्र में बिना रुकावट बिजली आपूर्ति में काफी सहूलियत होगी। दो और पीएसएस की तैयारी शहर में बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नालंदा कॉलेज और मणिराम अखाड़ा के पास भी पावर सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि, जमीन के स्थानांतरण और सीमांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण इन दोनों पीएसएस का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। इन सभी पीएसएस के बन जाने के बाद बिहारशरीफ शहर में बिजली की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
https://ift.tt/RqDldUb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply