मुजफ्फरपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कलाकारों को भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजद की इस कार्रवाई को ‘खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचे’ वाला हाल बताया। मालाकार ने कहा कि बिहार की जनता ने “कट्टा चलाने वाले” और “पट्टा लिखाने” वालों को पूरी तरह से नकार दिया है। मालाकार ने राजद के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब उनकी जनसभाओं में उसी तरह के गाने बज रहे थे, जैसी उनकी ‘संस्कार’ थी, तब कलाकार ठीक थे। आज जब सत्ता हाथ से चली गई है, तो वही कलाकार खराब हो गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कर्मों का फल मिल चुका है और अब पछताने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि “चिड़िया चुग गई खेत”। राजद को सत्ता से बाहर किया बीजेपी नेता ने दावा किया कि बिहार की जनता ने राजद को सत्ता से बाहर कर दिया है और अब उन्हें वापस नहीं आने देगी। उन्होंने राजद नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन लोगों को अस्वीकार कर दिया है, जिनकी पहचान “कट्टा चलाने” और “पट्टा लिखाने” से जुड़ी थी। यह पूरा मामला राजद की ओर से कुछ स्थानीय कलाकारों को कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद सामने आया है। इन कलाकारों पर कथित तौर पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी या विवादित गाने गाने का आरोप है। प्रभात मालाकार ने इस कार्रवाई को राजद की हताशा बताया और कहा कि पार्टी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। मालाकार ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उन सभी व्यक्तियों का सम्मान करता है, जिनकी आस्था एनडीए के सिद्धांतों में है। उन्होंने राजद को आत्मनिरीक्षण करने और जनता के जनादेश को स्वीकार करने की सलाह दी।
https://ift.tt/58hirUm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply