DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जनता दरबार मे डीएम ने सुनीं फरियाद:दरभंगा में जिलाधीकारी ने की समीक्षा बैठक, 1 जनवरी को मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस

दरभंगा जिला के 152वें स्थापना दिवस समारोह को भव्य व सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को जिला स्थापना दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। 31 दिसंबर को 3:30 से 6:30 बजे तक ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों व विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का ऑडिशन ऑडिटोरियम में ही लिया जाएगा।इसी दिन सुबह 9:00 बजे से नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 1600 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। ब्लू लाइट से सजाया जाएगा स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर को आकर्षक डेकोरेशन व ब्लू लाइट से सजाया जाएगा, जबकि 01 जनवरी 2026 को संध्या 5 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित होगा, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा ऑडिटोरियम परिसर में स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। उद्योग संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों से सीधा संवाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय–3 के अंतर्गत “समृद्ध उद्योग–सशक्त बिहार अभियान” के तहत उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग स्थापना व रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। ‘मंथन 2025’ कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंथन 2025 के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में सात निश्चय पार्ट–3 की योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों व कार्ययोजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं का पारदर्शी, समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने, कार्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया। जनता दरबार में 49 से अधिक मामलों का निपटारा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में 49 से अधिक परिवादियों की समस्याएं सुनीं। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व व भूमि विवाद से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते के माध्यम से समाधान कराया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इन सभी आयोजनों के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि विकास, उद्योग, जनकल्याण और पारदर्शी प्रशासन उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


https://ift.tt/5jDaEkM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *