किशनगंज के ठाकुरगंज में जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न इलाकों में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। अभियान के तहत रविवार शाम को ठाकुरगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत चुरली के कई गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में नशा कारोबारियों के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ का नारा दिया गया। विधायक गोपाल अग्रवाल ने नशा कारोबारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी नशे का कारोबार करते पाया गया, तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा, ताकि युवाओं के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके। जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से नशे के कारोबारियों के खिलाफ है। उन्होंने जोर दिया कि यदि समाज जागरूक नहीं होगा, तो युवाओं का जीवन पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। नशे के कारोबारी की पुलिस को दे जानकारी पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पासवान ने भी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशे के कारोबारी दिखें, तो इसकी सूचना उन्हें या प्रशासन को दें। इससे समय रहते ऐसे लोगों को पकड़ा जा सकेगा और समाज को बचाया जा सकेगा।
https://ift.tt/nsyhbQ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply