DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जदयू नेता के भाई पर चाकू से हमला:जमुई के बरहट में गला रेता, आईसीयू में भर्ती

जमुई के बरहट थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत के छोटे भाई विनोद रावत (62) पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों ने विनोद रावत का गला रेतकर उनकी हत्या की कोशिश की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विनोद रावत को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सड़क किनारे खून से लथपथ मिले विनोद रावत यह घटना बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, हमला किए जाने के बाद विनोद रावत सड़क पर ही गिर पड़े। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में विनोद रावत को पहले सदर अस्पताल जमुई लाया गया, लेकिन वहां चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजन उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक ले गए। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। जमीन विवाद में हमले की आशंका परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला जमीन विवाद के कारण किया गया है। बताया गया कि विनोद रावत का अपने ससुराल पक्ष से खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में पिछले करीब दो वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवादित जमीन की दो दिन बाद रजिस्ट्री होनी थी। रजिस्ट्री के सिलसिले में ही विनोद रावत अपने घर सुदामापुर आए हुए थे। परिजनों का मानना है कि रजिस्ट्री से पहले उन्हें रास्ते से हटाने की नीयत से यह हमला किया गया हो सकता है। पुलिस ने शुरू की हर एंगल से जांच घटना की सूचना मिलते ही बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हमलावरों की पहचान में जुट गई है। फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस को उम्मीद है कि होश में आने के बाद विनोद रावत के बयान से मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं। आईसीयू में चल रहा इलाज, स्थिति नाजुक निजी क्लीनिक के चिकित्सकों के अनुसार, विनोद रावत के गर्दन पर गहरा जख्म है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। घटना के बाद से पूरे परिवार में दहशत और आक्रोश का माहौल है। जिले में बढ़ते अपराध से दहशत गौरतलब है कि बीते 15 दिनों के भीतर जमुई जिले में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सिमुलतला के टेलवा बाजार में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर शिक्षक के घर लाखों की ठगी, मनीयड्डा में दिनदहाड़े दो जगह गोलीबारी, सिकंदरा के फतेहपुर में तलवारबाजी और अब बरहट में इस सनसनीखेज हमले ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का बयान बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा तेजधार हथियार से गर्दन पर हमला किए जाने की सूचना मिली है। घायल का इलाज शहर के निजी क्लीनिक में आईसीयू में चल रहा है। घटना के समय वह अकेले थे, इसलिए पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है। बयान दर्ज होने के बाद मामले की गहराई से जांच कर आरोपियों की पहचान की जाएगी। प्रारंभिक जांच में ससुराल पक्ष से जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है, वहीं इस घटना ने एक बार फिर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।


https://ift.tt/ojHblBA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *