पटना के कोतवाली इलाके से सटे एक अपार्टमेंट में जज की फैमिली और फ्लैट के रेजिडेंस आपस में उलझ गए। जिसके बाद मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया। देर रात जज ने थानेदार से शिकायत की। आवेदन के मुताबिक जज की फैमिली का आरोप है कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहने वाली महिला और उनके नौकर ने बदतमीजी की है। 24 तारीख की देर रात नौकर बिना अनुमति फ्लैट के अंदर घूस आया और कहने लगा कि आप लोगों को फ्लैट में रहने नहीं आता है। मिसबिहेव करने लगा। इससे पहले इसकी मालकिन भी बदतमीजी कर चुकी है। इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। शनिवार के दिन जमानत लेने आए थाने शनिवार की शाम जिन लोगों पर जज की फैमिली ने आरोप लगाया था, वो कोतवाली थाने पर जमानत लेने आए थे। नौकर और मालकिन दोनों दिव्यांग थे। जमानतीय धारा में केस रजिस्टर्ड था, इसलिए दोनों को थाने से ही जमानत पुलिस ने दे दी। महिला ने भी की शिकायत जिन लोगों पर जज की फैमिली ने आरोप गया था, उन लोगों ने भी कोतवाली थाने में जज और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। उनके आवेदन के मुताबिक अक्सर जज साहब और उनकी पत्नी मिसबिहेव करते हैं। जिसकी पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है। दोनों का फ्लैट एक दूसरे के ऊपर नीचे है। जज साहब के फ्लैट से खट खट की आवाज आ रही थी। इसी को लेकर नीचे के फ्लैट वाले ने नौकर को मना करने के लिए भेजा था।
https://ift.tt/hmCxoBX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply