DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जगदीशपुर रोजगार मेले का आयोजन किया गया:3455 ने कराया पंजीकरण, 1735 चयनित, 14 कंपनियों ने लगाए थे स्टॉल

भागलपुर जिले के जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम में मंगलवार को जीविका की तरफ से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित इस मेले में 3455 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1735 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने भाग लिया। कुल 16 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए और युवाओं को रोजगार तथा कौशल विकास से संबंधित जानकारी प्रदान की। मेले का उद्घाटन रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी, मुकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार और शकीरा आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि जीविका ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार ने कहा कि जीविका से जुड़े परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। युवाओं को कौशल विकास के साथ बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। रोजगार प्रबंधक ने जानकारी दी कि मेले में 14 कंपनियों ने स्टॉल लगाए थे, जिनमें से कुछ कंपनियां सीधे रोजगार प्रदान करेंगी। वहीं, आरसेटी (RSETI) के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संगठित क्षेत्र की कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को 16 हजार से 28 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ पीएफ और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस रोजगार मेले में होप केयर, उत्कर्ष बैंक, जोमैटो, एंजिल सिक्योरिटी, एलआईसी, नभभारत और आमदनी सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गोपाल, मनी किरण, पूनम कुमारी, कंचन कुमारी, साधना कुमारी, अमीषा कुमारी, नीतू सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी और रोजगार की तलाश में आए अभ्यर्थी मौजूद थे।


https://ift.tt/N27ZIiG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *