जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को हृदय रोग से संबंधित एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कोलकाता स्थित पीयरलेस अस्पताल के डॉक्टर प्रियदर्शन कुणाल और उनकी विशेषज्ञ टीम ने किया। इस अवसर पर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मिथुन यादव अपने समर्थकों के साथ शिविर में पहुंचे। विधायक ने शिविर का निरीक्षण किया और डॉक्टरों तथा उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता जैसे बड़े अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का ग्रामीण क्षेत्र में आकर मरीजों की जांच करना एक सराहनीय पहल है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। जांच शिविर में लगभग 100 मरीजों की जांच की गई, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे। मरीजों की ईसीजी, ईको और पीएफटी सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। जांच के बाद मरीजों को रिपोर्ट दी गई और उन्हें संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। इस मौके पर सुमित कुमार पंजियारा, अनारसी तांती, रणवीर सिंह, प्रमोद शाह, वाल्मीकि शर्मा, राजेश कुमार, संतोष शाह, रमण साह और मनोज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/3tmLW2o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply