भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हिनहीगंज स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का केंद्रीय टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत व्यापक मूल्यांकन किया। यह प्रक्रिया शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। केंद्रीय टीम ने मूल्यांकन के दौरान केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, ओपीडी व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, दवा भंडारण, स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की बारीकी से जांच की। टीम ने सेवा प्रदायगी की प्रक्रिया और मरीज संतुष्टि से जुड़े विभिन्न मानकों की भी गहन समीक्षा की। इस मूल्यांकन के अवसर पर जगदीशपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस किशुन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. रिचा, पीरामल टीम और डीपीसी प्रेम रंजन मोदी ने स्वास्थ्य टीम का मार्गदर्शन किया। स्वास्थ्य टीम ने इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. एस किशुन ने बताया कि इस सफलता में केंद्र पर कार्यरत सीएचओ सोनिया कुमारी, एएनएम मिनता केसरी, पीरामल टीम के अवनीश चौबे, सीएचओ निशु, रोहित, रूबी, ममता, शिवम, विनय एवं आयुष, आशा सोलंकी व दीपिका, एएनएम सोनाली एवं अर्चना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी कर्मियों ने निष्ठा और टीम भावना के साथ कार्य किया। उन्होंने यह भी बताया कि आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर समुदाय से जुड़कर सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस सफल मूल्यांकन के बाद क्षेत्र के लोगों को और अधिक बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
https://ift.tt/HP9iXbW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply