भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की सभी 20 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा सह शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिहार सरकार के पंचायत राज विभाग के निर्देश पर यह शिविर रोजगार गारंटी और आजीविका मिशन (VB-GRAM G Act, 2025) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है। प्राप्त निर्देशों के अनुसार, यह विशेष ग्राम सभा 26 दिसंबर 2025 को सभी चयनित पंचायतों में एक साथ आयोजित होगी। शिविर के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आजीविका मिशन, पेंशन योजनाएं और आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की जाएगी। ग्राम सभा में रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन से संबंधित प्रावधानों की जानकारी के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। लाभार्थियों को मौके पर ही मिलेगा रजिस्ट्रेशन कराने का मौका इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद व्यक्तियों को आमंत्रित कर मौके पर ही आवेदन, समस्या समाधान और मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाएगी। विशेष ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक और पंचायत सहायक सहित सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। साथ ही सभा के दौरान कुर्सी, टेबल, माइक सहित अन्य सुविधाओं को बहाल रखने का निर्देश जारी किया गया है। सभा से संबंधित कार्यवाही, फोटोग्राफ और वीडियो को पंचायत निर्णय ऐप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना उद्देश्य इस विशेष शिविर का लक्ष्य ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। वहीं विशेष ग्राम सभा की जानकारी साझा करते हुए आदर्श ग्राम पंचायत दावां की मुखिया सुषुमलता कुशवाहा ने बताया कि यह विशेष ग्राम सभा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।मुखिया ने बताया कि ग्राम सभा के माध्यम से रोजगार गारंटी, आजीविका मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी और पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पंचायत के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभा में भाग लें, अपनी समस्याएं रखें और योजनाओं का सीधा लाभ उठाएं।
https://ift.tt/WjP14bp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply