‘जंग नहीं रोकी तो यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें भेजेंगे’, ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि अगर मॉस्को जल्द ही यूक्रेन के साथ अपने युद्ध का निपटारा नहीं करता है, तो वह यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें भेज सकते हैं. इससे यह साफ है कि ट्रंप एक प्रमुख हथियार प्रणाली का इस्तेमाल करके पुतिन की सरकार पर दबाव बढ़ा सकते हैं.
ट्रंप ने इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, अगर यह युद्ध नहीं सुलझता, तो मैं यूक्रेन को टॉमहॉक भेजूंगा. टॉमहॉक एक बहुत ही आक्रामक हथियार है. ट्रंप ने कहा कि अगर युद्ध नहीं सुलझता है, तो हम ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अगर युद्ध रुकता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को उठाना उचित होगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात
बता दें कि ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद आई है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत के दौरान टॉमहॉक भेजने की संभावना का ज़िक्र किया था. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इस बारे में रूस से बात कर सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि टॉमहॉक आक्रामकता का एक नया कदम है.
यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला
दरअसल ट्रंप के ये सुझाव रूस द्वारा यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रातोंरात हमला करने के बाद आए हैं, जो सर्दियों से पहले यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे को ठप करने के चल रहे अभियान का हिस्सा है. मॉस्को ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर भी बेहद चिंता व्यक्त की.
मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान
पुतिन खुद पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा. अपनी ओर से, जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी हालिया बातचीत को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि दोनों ने यूक्रेन की एयर डिफेंस और लंबी दूरी की क्षमताओं को मज़बूत करने के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र पर भी चर्चा की. हाल के हफ़्तों में ट्रंप ने पुतिन के साथ काफ़ी सख्त रुख अपनाया है, क्योंकि रूसी नेता ने लड़ाई कम करने के बारे में जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया है.
पिछले महीने, ट्रंप ने घोषणा की थी कि अब उनका मानना है कि यूक्रेन रूस से खोए हुए सभी क्षेत्रों को वापस जीत सकता है. यह रिपब्लिकन द्वारा कीव से यूक्रेन में रूस के युद्ध को खत्म करने के लिए रियायतें देने के बार-बार किए गए आह्वान से एक नाटकीय बदलाव है.
जेलेंस्की के टॉमहॉक्स के आह्वान का विरोध
लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने, कम से कम अब तक, जेलेंस्की के टॉमहॉक्स के आह्वान का विरोध किया है. यह हथियार प्रणाली यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में और भी गहराई तक हमला करने की क्षमता देगी और पुतिन पर उस तरह का दबाव डालेगी जो जेलेंस्की का तर्क है कि रूसियों को शांति वार्ता में गंभीरता से शामिल करने के लिए जरूरी है. ट्रंप ने युद्ध के बारे में एयर फोर्स वन विमान में कहा कि मुझे सच में लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो वे बहुत अच्छा होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ठीक नहीं होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e7jVs2l
Leave a Reply