बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ और इसकी शिकायत करने पर उसके देवर-भाभी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महिला के देवर ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में विपिन साह, संदीप साह, केदार साह, अर्जुन साह, करण साह और योगेंद्र साह को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए बयान में महिला के देवर ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे, तभी बाहर शोरगुल सुनाई दिया। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि भीड़ लगी हुई थी और उनकी भाभी वहां मौजूद थीं। पूछताछ करने पर भाभी ने बताया कि वह शौच के बाद वापस लौट रही थीं, तभी विपिन साह ने उनके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी भाग गया। सभी आरोपी धारदार हथियारों से लैस होकर पहुंचे इसके बाद देवर और भाभी आरोपियों के घर उलाहना देने गए। वहां से वापस लौटते ही सभी आरोपी धारदार हथियारों से लैस होकर उनके दरवाजे पर आ पहुंचे और दोनों को बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जब भाभी उन्हें बचाने आईं, तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की। बिस्तर के नीचे रखे 40 हजार रुपए भी निकाल लिए इस दौरान आरोपियों ने बिस्तर के नीचे रखे 40 हजार रुपए भी निकाल लिए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने देवर-भाभी को बचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया घायल देवर-भाभी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/JBN23KZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply