‘छूएंगे तो गिर जाएगा…’ ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय दत्त की हालत, कहा था- मैंने खुद को मरते हुए देखा

‘छूएंगे तो गिर जाएगा…’ ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय दत्त की हालत, कहा था- मैंने खुद को मरते हुए देखा

Sanjay Dutt: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की जिंदगी कई वजहों के चलते सुर्खियों में रही है. उन्होंने अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा सुर्खियां अपनी शादियां, अफेयर्स और बॉम्बे बम ब्लास्ट (1993) केस में नाम आने से भी खूब बटोरी. वहीं इन सब चीजों के अलावा ‘संजू बाबा’ ड्रग्स की लत को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अपने करियर के पीक पर संजय दत्त नशे के आदी हो चुके थे. वो जमकर ड्रग्स लेते थे और न दिन देखते थे न रात.

संजय दत्त को ड्रग्स की लत कम उम्र में ही लग गई थी. वहीं बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल करने के बाद भी उन्होंने ड्रग्स को गले लगाए रखा था. हालांकि ड्रग्स से उनकी हालत बहुत बुरी हो चुकी थी. उन्होंने एक बार कहा था कि तब उन्होंने खुद को मरते हुए देखा था. वहीं उनको देखकर उनकी एक फिल्म के डायरेक्टर ने एक सीन के लिए एक्ट्रेस तनुजा को उन्हें छूने तक से मना कर दिया था.

‘मैंने खुद को मरते हुए देखा…’

संजय दत्त की फिल्म ‘आतिश’ (1994) के सेट से एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसमें अभिनेता अपने नशे की लत पर बात करते हुए कह रहे हैं, ”मुझे लगता है कि मैंने खुद को मरते हुए देखा. मैं छिपने, भागने और लोगों द्वारा मुझे घूरने और बाथरूम में भागने वगैरह के विचार से तंग आ गया था. मैं बीमार पड़ रहा था, इसलिए मैंने फैसला किया और कहा कि मुझे अपने परिवार से मदद चाहिए. वर्क आउट करना चाहिए. वर्क आउट करने जैसा कुछ नहीं है. फिजिकल एक्टिविटी ने लोगों की मदद की है.”

तनुजा ने कहा था- छूएंगे तो गिर जाएंगे

संजय ने फिल्म आतिश में बाबा नाम का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में काजल की मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा उनकी मां के किरदार में थीं. तनुजा ने संजू से जुड़े एक सीन को लेकर बात करते हुए कहा था, ”मेरे डायरेक्टर कहते थे कि उन्हें छूना मत, मुझे एक सीन में उन्हें थप्पड़ मारना था, लेकिन उन्हें छूना नहीं था, बस उनके सामने हाथ हिलाना था. अगर आप उन्हें छूएंगे तो वो गिर जाएंगे.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iW3KD4s