छिंदवाड़ा में कफ सिरप से एक और मौत, 2 साल की बच्ची की बंद हो गई थी यूरिन, फिर हो गई किडनी फेल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की किडनी फेलियर से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में दसवीं मौत हुई है. बड़कुही के वार्ड 6 की डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाली 2 वर्षीय योजिता ठाकरे ने नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजन का आरोप है कि डॉक्टर की ओर से दी गई दवा के सेवन के बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ी और धीरे-धीरे उसकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया.
योजिता को 8 सितंबर को बुखार आया था. परिजन उसे परासिया स्थित डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास लेकर गए, जहां उसे नेक्सट्रा डीएस सिरप दिया गया और चार डोज लेने की सलाह दी गई. परिवार के मुताबिक, सिरप की सिर्फ दो डोज देने के बाद ही बच्ची ने पेशाब करना बंद कर दिया और वह बेहद सुस्त हो गई.
बच्ची की तबीयत बिगड़ी
जब बच्ची की तबीयत और बिगड़ी तो परिजन उसे फिर से डॉक्टर सोनी के पास लेकर गए, जिन्होंने किडनी इंफेक्शन की बात कही और उसे नागपुर रेफर कर दिया. नागपुर के नेल्सन हॉस्पिटल में कुछ दिन इलाज के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिजनों से कहा कि बच्ची को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पर ही सरकारी सहायता मिल पाएगी.
इसके बाद परिवार ने बच्ची को नेल्सन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. परिजन का आरोप है कि वहां केवल आईसीयू में भर्ती करने के अलावा कोई विशेष इलाज नहीं किया गया. हालत लगातार बिगड़ती देख उन्होंने योजिता को लता मंगेशकर अस्पताल में शिफ्ट कराया, लेकिन दुर्भाग्यवश वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या बोले बच्ची के दादा?
मृत बच्ची के दादा लेखराम ठाकरे ने कहा, नेक्सट्रा डीएस सिरप देने के बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ी. वह सुस्त हो गई और यूरिन बंद हो गया. यह वही दवा है जिसे लेने के बाद बड़कुही में कई बच्चों की मौत हो चुकी है.
राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन परिजन का कहना है कि केवल बैन से कुछ नहीं होगा, क्योंकि कई परिवार अपने बच्चों को खो चुके हैं. लेखराम ठाकरे ने बताया कि उन्होंने योजिता के इलाज में करीब 15 लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अब तक पोस्टमार्टम को लेकर संपर्क नहीं किया. परिवार ने बच्ची का अंतिम संस्कार नागपुर में करने का निर्णय लिया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k0yZLHc
Leave a Reply