खगड़िया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को कोशी कॉलेज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्र हितों की अनदेखी से नाराज़ ABVP की कोशी कॉलेज इकाई ने परिसर में तालाबंदी कर विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष साक्षी कुमारी ने किया। लिखित-मौखिक मांगें के बावजूद नहीं हुआ हल प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार और प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को लंबे समय से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कई बार लिखित और मौखिक रूप से मांगें रखने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की, जिससे वे आंदोलन के लिए मजबूर हुए। सत्र 2025–29 के छात्रों के परीक्षा शुल्क कम हो ABVP की प्रमुख मांगों में सत्र 2025–29 के छात्रों के परीक्षा शुल्क में कमी करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, सत्र 2024–28 और 2023–27 के छात्रों के परीक्षा परिणामों में हुई गंभीर त्रुटियों को तत्काल सुधारने की मांग की गई। परिषद ने सत्र 2024–28 के सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2023–27 के सेमेस्टर-5 में शीघ्र नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की भी मांग की। भूगोल और गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने पर भी जोर परिषद ने कोशी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के साथ-साथ संस्कृत, भूगोल और गृह विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करने पर भी जोर दिया। महिला छात्रावास की बदहाल स्थिति को लेकर भी छात्रों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधनिर्मित छात्रावास को जल्द पूरा करने और एससी, एसटी तथा सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए नए छात्रावास के निर्माण की मांग की। सत्र 2022–25 के छात्रों को शीघ्र अंक प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। अधिकारियों को जगाने के लिए किया आंदोलन छात्र नेता अमन पाठक ने कहा कि ABVP लगातार छात्र समस्याओं को कॉलेज और मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाती रही है, लेकिन संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तालाबंदी आंदोलन उन अधिकारियों को जगाने के लिए है, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं, जिला संयोजक नीतीश पासवान और निलेश कुमार ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।
https://ift.tt/0LFfdP2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply