भास्कर न्यूज |खगड़िया जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रविवार को सदर अस्पताल परिसर में कोचिंग छात्राओं ने मोहवनी, शीशम, सांगवान, नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस पहल से अस्पताल परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में मुस्कान, रिया, स्नेहा, सुरूची, अंशु, अंजलि, सोनम, कल्पना और कुमारी लूसी शामिल थीं। छात्राओं ने बताया कि उन्हें अपने कोचिंग शिक्षक अशोक कुमार से पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जिले के दूर-दराज इलाकों से सदर अस्पताल में मरीजों का आना-जाना लगा रहता है, इसलिए पर्यावरण संरक्षण की बेहतर शुरुआत के लिए इससे उपयुक्त स्थान नहीं हो सकता। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए अस्पताल के डॉ. देवव्रत ने भी एक पेड़ लगाकर शुभारंभ किया। कोचिंग संस्थान के संचालक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
https://ift.tt/xMj2n1S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply