ब्रह्मपुर| बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन एवं क्विज प्रतियोगिता में गुरुवार दिनांक 4 दिसंबर 2025 को कक्षा 6 से 8 के स्तर में कन्या मध्य विद्यालय निमेज,अंचल ब्रह्मपुर के तनवीर (कक्षा 6) को क्वांटम युग की आगाज संभावना एवं चुनौतियां थीम के अंतर्गत सोलर ट्रैक्टर बनाने पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं राजकुमार (कक्षा 8) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई थीम के अंतर्गत पोर्टेबल वयरलेस व्हीकल चार्जर बनाने पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय का नाम रौशन करने वाले छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल को पूरे जिले में सराहना मिली और डीईओ संदीप रंजन ने दोनों छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नोडल शिक्षक के रूप में छात्रों को ट्रेनिंग देने वाले शिक्षक प्रीत यादव को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सीमा ओझा सहित शिक्षक रानी ओझा,ज्ञानसुधा, प्रियंका यादव, गुलशन परवीन, फूलकुमारी, अर्चना सिंह आनंद मिश्रा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/pB5muNI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply