पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सिमेज कॉलेज में छात्रों और मैनेजमेंट के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंच गए। दरअसल कॉलेज की एक छात्रा का नंबर किसी अज्ञात ने वायरल कर दिया। जिसके बाद उसके नंबर पर मल्टीपल कॉल्स आने लगें। छात्रा को कॉलेज के एक छात्र पर आशंका हुई। उसने इस बात की जानकारी सत्यम और अपने सहयोगियों को दी। इसके बाद छात्रा पक्ष के उसके सहयोगियों ने शंकर नाम के छात्र को टॉर्चर करना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक उसे कई बार टॉर्चर भी किया। इस बात की शिकायत लेकर शंकर थाने पर भी आया था। इसी बीच यह बात सीमेज कॉलेज के मैनेजमेंट के पास पहुंचीं। शंकर जब थाने पर था, उसी वक्त मेनेजमेंट की ओर से उसके पास कॉल आया। शंकर को समझौता के लिए कॉलेज कैंपस में बुलाया गया। मैनेजमेंट के बुलाने पर अपने भाइयों के साथ कॉलेज पहुंचा। शंकर के पिता झारखंड में पोस्टेड हैं। कॉलेज मैनेजमेंट के बुलाने पर अपने भाइयों के साथ कॉलेज पहुंचा। सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच डायरेक्टर आए और शंकर गुट के लोगों पर भड़क गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। फिर मैनेजमेंट ने इसकी शिकायत पाटलिपुत्र थाने में कर दी। पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शंकर गुट और सत्यम गुट समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैनेजमेंट का आरोप है कि शंकर गुट के लोग पिस्टल लेकर पहुंचे थे।पाटलिपुत्र थानेदार अतुलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है। दोषियों को अरेस्ट कर के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पिस्टल के बारे में जो आरोप लगाया जा रहा है, वो निराधार है। पिस्टल लाइसेंसी है। उसका प्रदर्शन भी नहीं किया गया था। फिलहाल छानबीन चल रही है।
https://ift.tt/oA7n1Lg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply