भास्कर न्यूज | मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में डीएनए टू डेटा विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। इस मौके पर कुलपति प्रो. बीएस झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों को इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करना चाहिए, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे आधुनिक तकनीकों से परिचित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में और अधिक तकनीकी एवं कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागियों को आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन पीसीआर (पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) तकनीक का प्रैक्टिकल सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पीसीआर की सभी चरणों की विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने डीएनए की पहचान, प्रवर्धन और विश्लेषण की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया, जिससे प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त हुआ। दूसरे सत्र में बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बंगलुरु की ओर से काउंटिंग असेंबली, एनसीबीआई सॉफ्टवेयर सहित विभिन्न बायोइन्फॉर्मेटिक्स टूल्स की सूक्ष्म जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षुओं को एफएएसटीए, बीएलएएसटी तथा अन्य आवश्यक सॉफ्टवेयर और टूल्स के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही प्राइमर डिजाइनिंग की तकनीक और उसके व्यावहारिक उपयोगों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला के अंतिम सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीएस झा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कार्यशाला से जुड़े उनके अनुभव भी जाने। समापन अवसर पर कुलपति प्रो. बीएस झा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि इससे उन्हें सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अंकिता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रुद्राणी, रोहन, आनंद, डॉ. ब्रजेश, डॉ. राजेश, डॉ. राहुल, डॉ. आरती, डॉ. रविंद्र सहित कई शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित थे। डीएनए टू डाटा विषय पर आयोजित कार्यशाला के समापन पर उपस्थित छात्र-छात्रा और व अन्य लोग।
https://ift.tt/AYeFPXQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply