मंदसौर जिले के शामगढ़ में नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों के खिलाफ शनिवार को भारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया। शहर में बढ़ते तनाव और विरोध को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। सुबह सबसे पहले आरोपी रेहान के मकान का अवैध हिस्सा ढहाया गया। इसके बाद दूसरे आरोपी बाबू के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे। बाद में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने जताई नाराज़गी
कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारी मौके पर डटे रहे। उनका आरोप था कि प्रशासन ने आरोपियों के मकान के आगे के हिस्से ही तोड़े, पूरा निर्माण नहीं गिराया। इसी को लेकर शनिवार शाम करीब 6 बजे फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। बाद में बजरंग दल और अन्य संगठनों ने थाने में कुछ और आरोपियों के नाम सौंपे और रविवार दोपहर 12 बजे तक इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ये आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। कल भी ‘शामगढ़ बंद’ का आह्वान किया गया है। बजरंग दल का आरोप- “ये पूरा गिरोह है, जुलूस निकालो”
बजरंग दल के खुमान सिंह ने दावा किया कि आरोपी अकेले नहीं हैं, बल्कि एक गैंग के रूप में लड़कियों को टारगेट कर ब्लैकमेल किया जाता है। संगठनों ने मांग की कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और गिरोह के अन्य सदस्यों को तुरंत पकड़ा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति का रवैया पक्षपातपूर्ण है। उन्हें हटाने की मांग भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि रविवार दोपहर 12 बजे तक अन्य आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो फिर से बड़ा प्रदर्शन होगा। विधायक के पहुंचते ही विरोध, नारेबाजी
विधायक हरदीप सिंह डंग जब धरना स्थल पहुंचे तो भीड़ ने उनका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में विधायक ने आरोपियों के मकान तोड़ने की बात कही और धरने पर बैठ गए। मुस्लिम समाज ने भी कार्रवाई की मांग की
शामगढ़ से मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी विनोद कुमार मीना से मिला। समाज के नेताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। देखिए घटनाक्रम की तस्वीरें जानिए पूरा मामला
आरोपी रेहान पीड़िता का पुराना दोस्त था। 6 नवंबर को नाबालिग के घर पर जब कोई नहीं था, तो रेहान चाकू लेकर उसके घर में घुस गया। उसने धमकाते हुए पुराने फोटो वायरल करने की धमकी दी। चाकू दिखाकर पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने नाबालिग से 2 लाख रुपए वसूल भी लिए थे। जब बचे हुए तीन लाख रुपए नहीं मिले तो उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने पर गुरुवार रात को लोग भड़क गए। शुक्रवार को लोगों ने चक्काजाम और थाने का घेराव कर दिया। देर रात सर्व हिंदू समाज, पोरवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने पोरवाल मांगलिक भवन में बैठक कर अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया। नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में विरोध प्रदर्शन के मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए गए ब्लॉग से गुजर जाइए।
https://ift.tt/dwZpV4D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply