भास्कर न्यूज | सीवान शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं सीता, सरस्वती, सोनी, रिया, रागिनी ने समकालीन कवियों द्वारा रचित सावित्रीबाई फुले पर आधारित कविता सुनायी। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा की जिस मशाल को सावित्रीबाई ने जलाया, उसे हमें आगे ले जाना है। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अजय कुमार पंडित ने कहा कि छात्राओं को पढ़ने लिखने का मौका मिला है, वह सावित्रीबाई फुले की देन है। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका सह राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुनीता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने किया। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष बोलेन्द्र कुमार अगम, जन्तुशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मिर्जा इम्तियाज बेग, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार एवं डॉ.हमीदा शाहीन व अन्य लोग रहे ।
https://ift.tt/BxH6bmG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply