प्रयागराज के यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के एक गर्ल्स हॉस्टल में खाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मेस में जो खाना दिया जा रहा है, वह बेहद घटिया क्वालिटी का है। यहां तक कि उन्हें दिए जाने वाले खाने में कीड़े पड़े हैं और एक्सपायरी ब्रेड दी जा रही है। छात्राओं ने मेस में हंगामा किया और इसका वीडियो भी बनाया, जो सामने आया है। उधर कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे प्रोपगेंडा बताया है। वीडियो में छात्राएं दिखीं गुस्से में
वीडियो में छात्राएं यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि मेस में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है। खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी घटिया है। एक वीडियो में छात्रा एक्सपायरी डेट वाली ब्रेड दिखाते हुए कहती नजर आ रही है, हमें यह ब्रेड खिलाई जा रही है, जो एक्सपायरी हो चुकी है। यह घटना 15 अक्तूबर को कॉलेज के आरएलजी गर्ल्स हॉस्टल की बताई जा रही है। वार्डन को भी सुनाई खरी-खोटी
एक वीडियो में छात्राएं हॉस्टल वार्डन को खरी-खोटी सुनाते दिखाई पड़ती हैं। दरअसल वह हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचीं थीं। तभी छात्राओं ने उन्हें घेर लिया और शिकायतों की झड़ी लगा दी। कुछ छात्राओं ने कहा कि यह समस्या नई नहीं है, कई बार शिकायत करने के बावजूद सुधार नहीं किया गया। वहीं इस घटना के अगले ही दिन बॉयज हॉस्टल में भी छात्रों ने खाने को लेकर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन ने किया आरोपों का खंडन
इस पूरे मामले पर यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के सीनियर फैकल्टी और हॉस्टल इंचार्ज डॉ. राकेश मिश्रा ने आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, यह पूरा मामला प्रोपेगेंडा है। जिस दिन यह हंगामा हुआ, उस दिन शाम को मेस का एग्जॉस्ट फैन बंद हो गया था जिससे कुछ पाखी (कीड़े) अंदर आ गए थे। इससे छात्राओं को लगा कि खाने में कीड़े हैं, जबकि ऐसा नहीं था। उनकी शिकायत पर तुरंत फ्राइड राइस बनवाकर दिया गया। डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि कॉलेज में 75% अटेंडेंस का नियम है और जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिल सकती। जिनकी अटेंडेंस कम है उन्होंने ही यह झूठी कहानी गढ़ी ताकि कॉलेज पर दबाव बनाया जा सके। कॉलेज ने बनाई मॉनिटरिंग कमेटी
डॉ. मिश्रा का कहना है कि इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के साथ एक मीटिंग की और निर्णय लिया कि शाम के समय एक फैकल्टी मेंबर हॉस्टल की मेस का निरीक्षण करेंगे। उनका दावा है कि अब स्थिति सामान्य है।
https://ift.tt/24weCdQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply