माघ मेला 2025 में स्नान और दर्शन के लिए छपरा से प्रयागराज झूसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ी राहत भरी खुशखबरी दी है। रोहतक रेलवे प्रशासन ने छपरा–झूसी के बीच माघ मेला आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 1 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेला के दौरान प्रयागराज में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा–झूसी–छपरा के लिए गाड़ी संख्या 05005/05006 आरक्षित विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बलिया, मऊ और बनारस के रास्ते झूसी तक जाएगी, जिससे पूर्वांचल और सारण क्षेत्र के यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक आवागमन मिलेगा। ट्रेन की समय-सारणी ट्रेन में कोचों की व्यवस्था इस विशेष ट्रेन में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेजयान, 1 एलएसएलआरडी कोच, 6 शयनयान श्रेणी के कोच और 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल हैं। रेलवे के इस निर्णय से माघ मेला में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और सीधी रेल सुविधा का लाभ मिलेगा। यात्रियों के लिए यह सुविधा खास तौर पर आरामदायक और समय की बचत करने वाली साबित होगी। ।
https://ift.tt/BYkTm7t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply