छतरपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ भैया साहब की दो फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई है। बुधवार सुबह इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 50 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली। बता दें कि तीन दिन पहले ही चतुर्वेदी की बेटी की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋषिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई राजनेता और अफसर भी शामिल हुए थे। शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से पहुंचीं टीम
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। स्टिकर पर ‘अंकित संग स्वामी’ लिखा था। पूर्व विधायक, परिजन और पार्टनर से पूछताछ
कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी, उनके रिश्तेदार भजन भैया और बिजनेस पार्टनर राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए। स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं
दैनिक भास्कर के पूछने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।
https://ift.tt/iu84fsC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply