गोंडा जिले में कल से मनाए जाने वाले छठ पूजा त्योहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोंडा मुख्यालय सहित जिले के 51 अलग-अलग स्थानों पर यह त्योहार कल से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। महिलाएं और पुरुष मिलकर इन आयोजनों में भाग लेंगे।गोंडा के खैरा भवानी मंदिर स्थित पोखरे पर 150 से अधिक छठ पूजा के पिंड बनाए गए हैं। आज भी बड़ी संख्या में रंग बिरंगे तरीक़े से पिंड बनाने का काम जारी है। लोग इन पिंडों पर कागज में अपना नाम लिखकर गोंद से चिपका रहे हैं, ताकि कोई उनके बनाए हुए स्थान पर खड़ा होकर पूजा न कर सके। कल देर शाम इन्हीं पिंडों पर महिलाएं अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाएंगी। खैरा भवानी मंदिर के पोखरे पर छठ पूजा के लिए साफ-सफाई की गई है। घाट को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया है और प्रकाश की विशेष व्यवस्था भी की गई है। सभी घाटों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के सदस्यों को तैनात किया गया है, ताकि त्वरित मदद उपलब्ध हो सके। जिले में धूमधाम से मनाए जाने वाले छठ पूजा पर्व को लेकर गोंडा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। नगर कोतवाल को रूट चार्ट बनाने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। गोंडा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दावा किया है कि इस साल का भी छठ पूजा का पर्व बिना किसी रुकावट और समस्या के सफलतापूर्वक संपन्न होगा। घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। सफाई कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है कहीं भी अगर गंदगी होगी तो उसकी साफ सफाई भी की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
https://ift.tt/e12PMLi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply