लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए घाटों पर सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं के सख्त इंतजाम किए गए हैं। शहर में इस बार कुल 110 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा, जिनमें 46 प्रमुख घाट शामिल हैं। इनमें राजघाट, गोरक्षघाट, रामघाट, तकिया घाट, हनुमान गढ़ी घाट, डोमिनगढ़ घाट, सूरजकुंड मानसरोवर, गोरखनाथ मंदिर, रामपुर नया गांव, राप्तिनगर और शाहपुर मुख्य घाट प्रमुख हैं। इन सभी जगहों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
घाटों को बनाए गए हाईटेक
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया-इस बार सभी घाटों को हाईटेक बनाया गया है। घाटों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी और नदी किनारे लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था है। पानी में बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि श्रद्धालु ज्यादा अंदर तक न जाएं। भक्ति माहौल बनाए रखने के लिए घाटों पर भजन-कीर्तन भी होंगे। इसके अलावा हर घाट पर खोया-पाया केंद्र बनाया जा रहा है। कंट्रोल रूम से होगी लाइव निगरानी
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर लगातार नज़र रखने के लिए एक डेडिकेटेड कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। यहाँ से सभी घाटों की लाइव मॉनिटरिंग होगी ताकि किसी भी परेशानी का तुरंत समाधान किया जा सके। सफाई और रोशनी पर ज़ोर
छठ के दौरान स्वच्छता पर खास ध्यान दिया गया है। 3200 से ज़्यादा सफाईकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। साथ ही घाटों और आसपास के इलाकों में 110 पानी के टैंकर लगाए गए हैं ताकि स्वच्छ पानी की आपूर्ति बनी रहे। पूरे शहर में 20,000 से अधिक स्ट्रीट और रोड लाइटें लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को रात में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा 180 से ज्यादा एप्रोच मार्गों और तालाबों की मरम्मत कराई गई है। ‘ज़ीरो वेस्ट मॉडल’ पर सजेगा गुरु गोरक्षघाट
इस बार गुरु गोरक्षघाट पर खास इंतज़ाम किए गए हैं। यहां ‘ज़ीरो वेस्ट मॉडल’ लागू किया गया है। इसके तहत पूजा के बाद बचा अर्पण और अन्य अपशिष्ट अर्पण कलशों में एकत्र किया जाएगा और उसका वैज्ञानिक निस्तारण किया जाएगा। घाटों को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखना मुख्य उद्देश्य है। 150 करोड़ खर्च कर हुई तैयारी
नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर इन तैयारियों पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि छठ पर्व शांति, श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हो सके।
https://ift.tt/jT7XV3E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply