छठ पर्व पर लखनऊ स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं। रविवार की रात को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने लखनऊ स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुलदीप तिवारी ने टिकटिंग व्यवस्था, पूछताछ काउंटर, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM), डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, और हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात चेकिंग स्टाफ से भी बात की और जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग, होल्डिंग एरिया की सफाई, पेयजल की उपलब्धता, फर्स्ट एड व्यवस्था और महिला यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहार के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो और सभी व्यवस्थाएं लगातार निगरानी में रहें। महिला सुरक्षा और मेडिकल टीम अलर्ट पर त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए महिला सुरक्षा पर भी रेलवे ने खास ध्यान दिया है। लखनऊ मंडल ने RPF की महिला कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की है ताकि महिला यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकें। वहीं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों के लिए मेडिकल टीमों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। रेलवे ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए स्टेशन पर मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया गया है। 27 अक्टूबर को चलेंगी 58 विशेष ट्रेनें छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ मंडल ने 27 अक्टूबर को 58 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से 23 ट्रेनें बिहार की दिशा में जाएंगी, जबकि बाकी ट्रेनें कोलकाता, हावड़ा, दिल्ली, जयपुर, गुजरात और मुंबई के लिए रवाना होंगी। इनमें लखनऊ–शकूर बस्ती स्पेशल ट्रेन (04235) भी शामिल है, जो सोमवार रात 8:50 बजे लखनऊ स्टेशन से रवाना होगी। अधिकारियों को दिए साफ निर्देश निरीक्षण के बाद कुलदीप तिवारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टेशन की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, मार्गदर्शन संकेतक, सहायता काउंटर और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ के बावजूद सेवा और व्यवस्था में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
https://ift.tt/CXTtrw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply