फर्रुखाबाद शहर के पांचाल घाट पर छठ पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घाट का समतलीकरण पहले ही किया जा चुका था, और अब बांस की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है। श्रद्धालु इन बैरिकेडिंग के अंदर रहकर ही पूजा-अर्चना करेंगे। छठ पर्व का सोमवार को तीसरा दिन है। इस अवसर पर महिलाएं व्रत रख रही हैं। शाम के समय शहर के पांचाल घाट पर महिलाएं पहुंचेंगी, जहां भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। घाट को आज झालर आदि से सजाया जाएगा। मंगलवार को महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
https://ift.tt/W1dTYgj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply