महापर्व छठ के दौरान ट्रेनों में खचाखच भीड़ और बदइंतजामी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13198 ट्रेनों में से 12 हजार रेलगाडियां छठ पर्व पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। 20 वर्षों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है? इसपर उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब लालू यादव रेलमंत्री थे तो बिहार के लिए छठ में केवल 178 विशेष ट्रेन चलती थी। आज 12075 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। निर्धारित समय के बाद वापस जाने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट के साथ ही 20 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। तेजस्वी खुद को नायक के रूप में पेश कर रहे हैं। जबकि, बिहार की जनता उन्हें खलनायक मानती है।
https://ift.tt/DtFlxgI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply