बक्सर के चौसा प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव से दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पलिया के प्रभारी पंचायत सचिव संजय कुमार ने मुखिया पति उपेंद्र सिंह पर मारपीट का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर उपेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। पंचायत सचिव संजय कुमार ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि मुखिया पति उपेंद्र सिंह उन पर लगातार सरकारी राशि को नियमों के विरुद्ध खर्च कराने का दबाव बना रहे थे। सचिव के अनुसार, वे रॉयल्टी, लेबर शेष, स्वामित्व शुल्क और ब्याज सहित अन्य मदों की नियमानुसार गणना कर भुगतान करने की बात कह रहे थे, लेकिन मुखिया पति अवैध तरीके से राशि निकालने और भुगतान कराने पर अड़े हुए थे। मुखिया पति पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज करने लगे आवेदन में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे मुखिया पति अचानक चौसा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने सचिव का कॉलर पकड़ा, मारपीट का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पंचायत सचिव का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे पंचायत में निष्पक्ष कार्य करना असुरक्षित हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की है। पंचायत सचिव द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया वहीं, इस पूरे मामले पर मुखिया पति उपेंद्र सिंह ने पंचायत सचिव द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव पंचायत कार्यों और बैठकों में लापरवाही बरतते हैं। उनका कहना है कि सचिव की उदासीनता के कारण पंचायत के विकास कार्यों में बाधा आ रही है। आवेदन के आधार पर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर पंचायत स्तर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर कर दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
https://ift.tt/vr3qUla
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply