भास्कर न्यूज | बक्सर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को मल्लाह टोली घाट से लेकर रानी घाट तक सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और व्रतियों के आने-जाने के मार्ग की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डॉ. यादव ने मातहत कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्रती या श्रद्धालु को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से छठ महापर्व का अनुष्ठान पूरा कर सकें।डॉ. यादव ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुटा है। घाटों की सफाई और मरम्मत कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। साथ ही बैरिकेडिंग, गोताखोरों की व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों की जानकारी जिला पदाधिकारी बक्सर विद्यानंद सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार को दे दी गई है, ताकि प्रशासनिक स्तर से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था, श्रद्धा और पवित्रता का पर्व है। ऐसे में सभी लोगों से अपील है कि स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखें। डॉ. यादव ने विश्वास जताया कि मां छठी मइया की कृपा से चौसा नगर पंचायत का प्रत्येक घाट श्रद्धालुओं से भरा रहेगा ।
https://ift.tt/qx6G4NE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply