चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर बना रहा चीन, ये परमाणु ऊर्जा से चल सकता है

चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर बना रहा चीन, ये परमाणु ऊर्जा से चल सकता है

चीन अपनी नौसेना को मजबूत करने के लिए चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) बना रहा है. इसका निर्माण चीन के डालियान शहर में हो रहा है, जो लियाओनिंग प्रांत में है. चीन के पास फिलहाल दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. लियाओनिंग (जो एक सोवियत युग का पुराना जहाज है और 2012 में चीनी नौसेना में शामिल हुआ). शेडोंग को चीन ने खुद बनाया और 2019 में नेवी में कमीशन किया.

चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान जल्द ही नौसेना में शामिल होने वाला है. हाल ही में फुजियान ने साउथ चाइना सी में ट्रायल पूरे किए हैं. यह चीन का सबसे नया और उन्नत जहाज है. इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) लगाया गया है, जो अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS Gerald R. Ford में भी है. यह तकनीक विमान को तेज और आसानी से लॉन्च करने में मदद करती है.

चौथा कैरियर परमाणु ऊर्जा से चल सकता है

फुजियान पर J-15T, J-35 और KongJing-600 जैसे लड़ाकू विमान टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर चुके हैं. पहले तीन एयरक्राफ्ट कैरियर पारंपरिक ईंधन पर चलते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि चौथा कैरियर परमाणु ऊर्जा से चलेगा. इससे वह ज्यादा समय तक समुद्र में रह सकेगा.

चीनी डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि पिछले साल, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना के राजनीतिक कमिश्नर युआन हुआझी ने बयान दिया था, उन्होंने बताया था कि जल्द ही पता चलेगा कि चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर परमाणु ऊर्जा से चलेगा या नहीं.

भारत के पास फिलहाल दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. पहला है INS विक्रमादित्य, जिसे रूस से खरीदा गया था और यह 2013 से नेवी में है. दूसरा है INS विक्रांत, जो भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है और इसे 2022 में नौसेना में शामिल किया गया था.

अमेरिका भी 2 एयरक्राफ्ट कैरियर बना रहा

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के कारण चीन और एयरक्राफ्ट कैरियर बनाएगा, ताकि वह दुनिया के अलग-अलग समुद्री रास्तों पर अपना दबदबा बनाए रख सके. अमेरिका दो न्यूक्लियर पावर वाले सुपरकैरियर्स बना रहा है, जिनमें USS जॉन एफ. कैनेडी और USS एंटरप्राइज शामिल हैं. लेकिन इन दोनों जहाजों की डिलीवरी में काफी देरी हो रही है.

USS कैनेडी को पहले 2022 में तैयार करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे 2027 तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं USS एंटरप्राइज की डिलीवरी अब 2030 में हो सकती है, जिसे पहले 2028 तक तैयार करने का टारगेट था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qApyMdN